बाघ पकड़ने के अभियान को सफल बनाएंगे हाथी और हथिनी

इस खबर को सुनें

 

टाइगर को पकड़ने के लिए दुधवा नेशनल टाइगर रिजर्व से डायना, सुलोचना नामक दो हाथियों को लाया गया है

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )

अजान खीरी। पिछले एक महीने दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर वन रेज क्षेत्र इमलिया,मूडा अस्सी सहित तमाम गाँवो में टाइगर का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. टाइगर को पकड़ने के लिए दुधवा नेशनल टाइगर रिजर्व से डायना, सुलोचना नामक दो हाथियों को लाया गया है. टाइगर इन सब से कहीं ज्यादा होशियारी दिखा रहा है. वन विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी टाइगर पकड़ से अब भी बाहर है. टाइगर की मूवमेंट से अजान, घरथनिया, मूडा अस्सी,सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है. टाइगर को पकड़ने के लिए दुधवा नेशनल टाइगर रिजर्व से डायना, सुलोचना नामक दो हाथियों को लाया गया है. हाथियों के साथ 30 लोगों की टीम को भी बुलाया गया है, जो पूरी मुस्तैदी के साथ टाइगर को पकड़ने के लिए जुटे हुए हैं. जैसे ही कहीं से टाइगर के मूवमेंट की सूचना मिलती है. यह टीम उसे ट्रैप करने के लिए मौके पर पहुंच जाती है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी टाइगर अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है. टाइगर के न पकड़े जाने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है
आपको बता दें कि, घरथनिया,इमलिया के बीच वन विभाग द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में टाइगर देखा गया था,

जिसके ठीक 15 दिन बाद 11 सितम्बर को मूडा अस्सी मे गन्ना बाधने गये को जाकिर अली बाघ ने अपना निबाला बना लिया था।टाइगर के इस हमले के बाद से ही वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी की टीम दिन-रात उसकी तलाश में जुटी हुई है. टाइगर को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह पर लगभग 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जो टाइगर की मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुडा अस्सी घरथनिया अजान में टाइगर की मूवमेंट देखी गई थी और इन हाथियों के दल से टाइगर की तलाश की जा रही है.

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now