अस्तित्व फाउंडेशन ने आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई

इस खबर को सुनें

धूमधाम से मनाई गई कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : चंद्रशेखर राजन Lko)

#लखनऊ: अस्तित्व फाउंडेशन ने महान संत और रामायण के रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीगंज लखनऊ में किया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रिया गुप्ता ने छात्रों को महर्षि वाल्मीकि के जीवन और रामायण की महान गाथा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कक्षा- 03, 04, और 5 के छात्रों से रामायण पर आधारित एक रोचक प्रश्नोत्तरी भी कराई।

फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सुश्री कर्तिका माथुर ने छात्रों के बीच चॉकलेट और खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, सुश्री ममता मिश्रा और शिक्षिका, सुश्री पूनम मिश्रा समेत अन्य शिक्षक एवं लगभग 50 छात्र उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। अस्तित्व फाउंडेशन हमेशा से शिक्षा और संस्कृति के उत्थान में अपना योगदान देता रहा है और इस कार्यक्रम ने छात्रों के बीच भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now