गुलहरिया चीनी मील को जा रही गन्ना भरी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : धर्मवीर सवाददाता लखीमपुर )
*बिजुआ खीरी*
बिजुआ मोड़ पर गुलहरिया चीनी मील को जा रही गन्ना भरी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। कुंदन पुर गोविंदा पुर निवासी बालक राम उर्फ़ कल्लू अपने छोटे भाई रामनरेश के साथ बिजुआ ब्लाक में गेहूं लेने आये थे गेंहू लेकर घर लौट रहे थे बिजुआ के बाहर निकले ही थे की पीछे से आ रही गन्ना भरी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बालक राम उर्फ़ कल्लू की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रामनरेश पुत्र रूपन गंभीर रूप से घायल हो गये।