(6 दिसम्बर ) महा परिनिर्वाण दिवस पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :संपादक : डॉo अजय मित्रा )
गोला गोकर्णनाथ। दलित शोषित जागरुकता मंच के बैनर तले ग्राम पंचायत ग्रंट लंदनपुर में डॉ अंबेडकर पार्क झाऊपुर में बाबासाहेब डॉ बी. आर. अंबेडकर जी के महा परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन करके श्रंद्धांजलि अर्पित की गई।
बाबासाहेब डॉ बी. आर. अंबेडकर जी के महा परिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर पार्क झाऊपुर में आयोजित संगोष्ठी में ‘भारत देश में बाबासाहेब डॉ बी. आर. अंबेडकर जी का योगदान व हिंदू कोड बिल पर चर्चा’ विषय पर आदरणीय किशोरी लाल गौतम जी की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता बीपी बौद्ध (संविधान विद्यार्थी एवम् बौद्ध कथावाचक) सहित अधिवक्ता विवेक गौतम, अशर्फी लाल गौतम, विक्रम सिंह, सरजीत कुमार, मनोज रावत सहित कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता बीपी बौद्ध ने बाबा साहब के अतुलनीय संघर्ष, हिंदू कोड बिल पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि आज महिलाओं को जो भी अधिकार मिले हैं वे सब हिंदू कोड बिल की वजह से मिल रहे हैं यदि हिंदू कोड बिल न होता तो किसी भी जाति धर्म की महिला को कोई अधिकार नही मिलता। कार्यक्रम में आदरणीय बीपी बौद्ध द्वारा संकलित ‘संविधान संदेश पत्रिका’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें संविधान में दिए गए कर्तव्य और अधिकारों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख किया गया है। इस संगोष्ठी में श्री मेवा लाल गौतम , अध्यापक हरद्वारी लाल गौतम, अध्यापक मंगू लाल जाटव , शिव कुमार गौतम, आशीष गौतम (भीम आर्मी जय भीम संगठन) खीरी, नरेन्द्र भारती, ठाकुर प्रसाद गौतम, डॉ अनंत राम, अध्यापक मान्धाता सिंह, राम स्वरूप भारती ,आदित्य गौतम, दाता राम गौतम ,आर्यन चौधरी, आशा चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता रमाकान्त चौधरी ने किया।