*इग्नू में री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि जनवरी 2025*
रिपोर्ट : रवींद्र कुमार सिंह,
लखीमपुर खीरी
प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ ,जनवरी सत्र के रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 ।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केन्द्र-27131, सी0जी0एन0 (पी0जी0) काॅलेज, गोला गोकर्णनाथ-खीरी में बी0ए0/बी0काम0/एम0ए0 (हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, ग्रामीण विकास, छःमाह के विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स व एक वर्षीय डिप्लोमा जैसेः आपदा प्रबन्धन, ग्रामीण विकास, अनुवाद, खाद्य एवं पोषण आदि में आनलाइन प्रवेश प्रारम्भ है। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन किया जा सकता है। इग्नू में वे सभी छात्र प्रवेश ले सकते हैं जिनका इण्टरमीडिएट मे 40 प्रतिशत से कम अंक है, इण्टर प्राइवेट है या गैप इयर है। छात्रों को पाठ्य सामग्री (पुस्तकें) इग्नू द्वारा निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को बी.ए., बी.जनवरी-2025 सत्र के लिए स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों में अगली कक्षा में प्रवेश हेतु रि-रजिस्ट्रेशन के लिए भी आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है आनलाइन आवेदन करने लिए विश्वविद्यालय की बेवसाइट onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन किया जाना है। जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 निर्धारित है। पाठ्यक्रम से सम्बंधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की बेवसाइटwww.ignou.ac.in पर देखी जा सकती है। इग्नू अध्ययन केन्द्र-27131, सी.जी.एन. (पी.जी.) काॅलेज, गोला गोकर्णनाथ-खीरी में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी हेतु समन्वयक डाॅ अरूण कुमार सिंह के सम्पर्क सूत्र 9452153002 पर संपर्क कर सकते हैं।