ड्राइविंग स्कूल संगठन का हुआ चुनाव
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अशोक कुमार यू.पी. स्टेट हेड )
#लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालकों के संगठन “यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन” की कार्यकारिणी का चुनाव आज होटल दिलीप, हुसैनगंज लखनऊ में सम्पन्न हुआ।जिसमे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सभी संगठन सदस्यों ने सर्वसम्मति से पिछली कार्यकारिणी को पुनः चौथी बार निर्वाचित किया। नवनिर्वाचित सदस्यों में के.एम.बाजपेयी (अध्यक्ष), प्रभप्रीत सिंह (महामंत्री) व संदीप श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष) निर्विरोध निर्वाचित हुए।