#लखनऊ:
विधानसभा में संभल हिंसा पर बोले सीएम योगी, प्रदेश में 95 से 97 प्रतिशत दंगों में कमी आई, प्रदेश में 2017 के बाद दंगा नहीं हुआ, 2017 के पहले साम्प्रदायिक घटनाएं होती थीं, पहले दंगों में लोगों की मौत होती थी, संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे, जय श्रीराम बोलने पर इतनी उत्तेजना क्यों? अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य बोलते हैं, संभल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भिड़ंत, बाबरनामा कहता है मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया।
रिपोर्ट : डॉo अजय कुमार मित्रा