नगीना के सांसद चंद्रशेखर मथुरा के करनावल में पीड़ित के घर पहुंचे

इस खबर को सुनें

मथुरा के करनावल में नगीना सांसद पीड़ित के घर पहुंचे

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉo अजय कुमार मित्रा )

मथुरा

मथुरा के करनावल में नगीना के सांसद चंद्रशेखर शुक्रवार को पहुंचे थे। उनके आने से पहले भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने कोई तैयार नहीं की। नतीजा यह हुआ कि भीड़ अनियंत्रित हो गई। पीड़ित परिवार के घर में जाने के लिए न तो रास्ता रहा और न ही गलियों में जगह।

छतों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ होने से हादसा होने की आशंका सताती रही। भीड़ के वजह से पीड़ित के घर में बने बाथरूम की पटिया टूट गई, गनीमत रही किसी को कोई चोट नहीं आई।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर पहुंचने वाले थे लेकिन इसके लिए पुलिस ने पहले से कोई तैयारी नहीं की थी। सुबह 10 बजे ही एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर गांव पहुंच गए थे, पर पुलिस बल नहीं पहुंचा। गांव में तैनात एक टीम ही भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी थी। सुबह 11 बजे के करीब सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा पहुंचीं और उन्होंने स्थिति को देखते हुए भीड़ को बाहर रोकने के आदेश दिए, इसके बाद भी कार्यकर्ता और लोग घर तक पहुंचते रहे।
इससे हालात बेकाबू हो गए। कुछ ही देर बाद एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे, उन्होंने गली में खड़े कार्यकर्ताओं को पीछे हटवाया। हालांकि तब तक पीड़ित का घर, गली और छतें सभी कार्यकर्ताओं से भर गईं। पीड़ित परिवार के लोग कार्यकर्ताओं से छत से उतरने की अपील करते रहे, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। पीड़ित परिवार के घर की छत गार्डर और पटिया की बनी थी, जिसके टूटने की आशंका सभी को सता रही थी।
भीड़ के चलते सुरक्षाकर्मियों को भी सांसद को घर तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही सांसद पीड़ित परिवार के घर से निकले तो बाथरूम की छत पर दबाव अधिक होने के चलते पटिया टूट गई। इसे देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सांसद को बाहर निकाला। उन्होंने बाहर मुख्य गली में आकर कार की छत पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वे भी अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं से छतों पर पीछे जाने की अपील करते नजर आए।

पुलिस भी दिखी परेशान
शुक्रवार का दिन पुलिस के लिए भी परेशानी भरा रहा। एक तरफ जहां करनावल में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष आ रहे थे तो दूसरी तरफ पुलिस के आला अधिकारी भी मथुरा में थे। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और आईजी दीपक कुमार बरसाने में होने वाली होली की तैयारियों की समीक्षा करने आए थे। इसी के चलते पुलिस के अधिकारी भी दौड़ते रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now