बिहारीपुर फार्म में घरों तक पहुंचे हांथी,कभी भी किसी अनहोनी की आशंका

इस खबर को सुनें

लखीमपुर खीरी :-

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo अजय मित्रा)

गोला के पास बिहारीपुर फार्म में घरों तक पहुंचे हांथी,कभी भी किसी अनहोनी की आशंका,

अभी तक ज़िला प्रशासन ने नहीं ली कोई सुधि,

लगभग 30 से 40 एकड़ गन्ने का रकबा कर चुके हैं तबाह,

लन्दनपुर ग्रंट के किसान रणनीति बना कर आर पार की लड़ाई का बना रहे मन,

कल तय होगी आगे की रणनीति
सीसीटीवी में भी कैद हुए हाथी

प्रशासन की चुप्पी के बाद अब ग्रामीणों और हाथियों के बीच टकराव तय…….

फारेस्ट वालो को केवल वन सप्ताह या गोष्ठियों में बड़ी बड़ी बातें….जिनको सिर्फ लपेटना कहा जाता है ….सिर्फ वही चौऊआ करना आता है

 

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now