एक एक कर सभी सदस्यों का किया गया माल्यार्पण
( एम डी न्यूज रिपोर्ट : संवाददाता प्रदीप पाल )
लखीमपुर खीरी :
सैदापुर सहकारी समिति का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ संपन्न तथा सर्वसम्मति से इस चुनाव के नवनिर्वाचित श्री प्रमोद कुमार मिश्रा जी को सभापति के रूप में चुना गया तथा सचिव ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया उपसभापति रामदयाल जी का भी माल्यार्पण कर भी स्वागत किया गया व एक एक कर सभी सदस्य का माल्यार्पण किया गया तथा ग्राम पंचायत दुधवा मिदनिया प्रधान प्रतिनिधि श्री महेश कुमार जी ने भी उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया सकरन प्रधान ने भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और लौकिहा प्रधान श्री श्याम नारायण गिरी जी ने भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया पार्टी कार्यकर्ता समस्त पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया सभी किसान भाइयों ने भी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा मिष्ठान खिलाया
जिसमे सहकारी समिति के सभी पदा अधिकारी गण भी मौजूद रहे ।