गोला गोकर्ण नाथ खीरी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : प्रशांत सिंह सवाददाता गोला )
गोला खीरी : हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक 6 अप्रैल 2023 को हनुमान मंदिर तीर्थ मोहल्ला से पिंटू बाजपेई के नेतृत्व में एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गोला के हनुमान मंदिर से कंजा बाबा तक संपन्न हुई यात्रा में। संजय लाला,विजय शुक्ला रिंकू, विनीत सिंह भदौरिया, सुरजन लाल वर्मा,धर्मेंद्र गिरी मोंटी, ठाकुर प्रसाद गंगवार, डॉ पीयूष शुक्ला,धीरज बाजपेई,सौरभ दीक्षित,मनोज मिश्रा,आदर्श दीक्षित,सुनील बाजपेई,राजेश अग्निहोत्री ,रामजी रस्तोगी,धर्मेंद्र सिंह, उदित प्रताप सिंह,लव-कुश अग्निहोत्री,द्वारिका प्रसाद रस्तोगी,रामकुमार सिंह ,हरिओम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।