होली के दिन सरेशाम शहर में नहर पटरी रोड पर हुआ मर्डर

इस खबर को सुनें

अभिषेक शुक्ला पुत्र हरिओम निवासी सुजई कुंडा पर कहासुनी के बाद हत्या का आरोप

(एमडी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo रामनरेश भारतीय ब्यूरो चीफ )

Lakhimpur – khiri

15 वर्षों से ग्राम प्रधान, निजी व रोडवेज से संबद्ध बस संचालक पत्रकारिता से जुडे रहे प्रेम बाजपेयी निवासी राम नगर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर के एकलौते बेटे उज्ज्वल 24 की बीती शाम नहर के पास गोली मार कर हत्या…त्योहार के दिन परिवार की खुशियां मातम में बदलीं

अभिषेक शुक्ला पुत्र हरिओम निवासी सुजई कुंडा पर कहासुनी के बाद हत्या का आरोप

वाई डी कालेज की पिछली फील्ड में शाम होते ही उत्पाती और खुराफाती लोगों का लग जाता है जमावड़ा,यही लोग आये दिन करते है बवाल और खुराफात। संलग्न- फ़ाइल फोटो – उज्ज्वल

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now