एसपी खीरी को जब सच्चाई का पता चला तो जांच की तो चौकी प्रभारी जे0 बी0 गंज साहब लाल का निलंबन निरस्त कर दिया
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय मित्रा )
*पसगवां खीरी*
कोतवाली पसगवां की पुलिस चौकी जे0बी0गंज चौकी प्रभारी साहब लाल का निलंबन हुआ बापस सच्चाई की जीत हुई और बुराई की हार* (कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है) *पसगवां कोतवाली प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक खीरी को गुमराह कर झूंठी रिपोर्ट लगा कर एसपी खीरी को भेज दी थी जिसकी चर्चाओं का माहौल जनता के बीच बना था उसी झूंठी रिपोर्ट के कारण चौकी प्रभारी साहब लाल को निलंबित कर दिया गया था आज फिर एसपी खीरी को जब सच्चाई का पता चला तो जांच की तो चौकी प्रभारी जे0 बी0 गंज साहब लाल का निलंबन निरस्त कर दिया है आज फिर एक सच्चाई की जीत हुई और चौकी प्रभारी साहब लाल का निलंबन बापस होते ही गोदी मीडिया चुप।
पुलिस अधीक्षक खीरी ने जांच की निष्पक्ष।*