किले कारी हास्पिटल बना बच्चों का दुश्मन निकट पुराने डांन बास्को स्कूल लखीमपुर

इस खबर को सुनें

किले कारी हास्पिटल बना बच्चों का दुश्मन निकट पुराने डांन बास्को स्कूल

(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सिद्धार्थ गौतम )

लखीमपुर खीरी

मां के द्वारा भर्ती कराई गईं जिसका नाम रोली जोशी भर्ती कराई गई बच्ची जिसका नाम अविका जोशी जिसकी उम्र लगभग एक महीने की थी
दिनांक 5/12/2022 दिन सोमवार भर्ती कराने का समय शाम दर7बजे पीडित रोली वा उसके पति अंशू जोशी डाक्टर से लगातार कहते रहे अगर आप की समझ में नहीं आता हैं तो मुझे जवाब देने का कष्ट करें डाक्टर ने अश्वशन देते हुए कहा कीआप की बच्ची कीठ हो जाएगी क्यो की इसको आई सी यूं में रखना होगा घर वालों। ने कहा ठीक है और उसको आई सी यू में रख दिया और उसका जवाब 9/12/2022 को दिया गया जिसका समय लगभग 12बजे आंक्सीजन लगाकर एम्बुलेंस के द्वारा लखनऊ रेफर किया जाता है और उसको वहां पहुंचते ही मृत्यू डॉं के द्वारा घोषित कर दिया गया अतः शासन वा प्रशसन से प्रार्थना करता हूं की ऐसे अस्पतालों पर विशेष करवाही करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की क्रृपा करें आप की महान क्रिपा होगी

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now