डिग्री कॉलेज वैढ़न मे B.A. कोर्स की छात्रा को बेलगाम ट्रैक्टर ने कुचला, छात्रा की दर्दनाक मौत
✍🏻(एम डी न्यूज- एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत 6266114236)
सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे कॉलेज जाने के लिए रोड़ के किनारे बस का इंजितार कर रही छात्रा को एक बेलगाम ट्रैक्टर चालक ने कुचल कर मार डाला। मौके पर पहुंची माड़ा पुलिस जाँच मे जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के रम्पा निवासी सुमित्रा यादव पिता लक्ष्मन यादव उम्र 18 वर्ष जो डिग्री कॉलेज वैढ़न मे B.A. की कोर्स करती है।
आज सुमित्रा कॉलेज जाने के लिए रोड़ के किनारे बस का इंतज़ार कर रही थी तभी तेज रफ़्तार एक बेलगाम धान से लोड ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची माड़ा पुलिस जाँच मे जुट गई है।