प्रकाश आई केयर के सौजन्य से ग्राम पंचायत दुधवा मिदनिया द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

इस खबर को सुनें

निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन(एम डी न्यूज रिपोर्ट : प्रदीप पाल संवाददाता ब्लाक फूलबेहड़)

लखीमपुर खीरी :
ना हो परेशान,एक है समाधान
प्रकाश आई केयर के सौजन्य से
अब आपके क्षेत्र ब्लॉक फुलबहेड, ग्राम,दुधवा मिदनिया मे
दिनांक,,16/12/2022
समय ,सुबह 10से 04 तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्पेशल आंखों के डॉक्टर लखनऊ से आकर सारी जांचे व ऑपरेशन मुफ्त करने को बताया जिसमे सभी ग्रामवासी आकर बारी बारी से अपनी आंखों को दिखाया व कई लोगों का ऑपरेशन करने को भी बताया गया है उन्होंने बताया कि आंखों में जलन, पानी आना, आंखों का लाल होना,चिपचिपापन, खुजली पड़ना ,नाखूना, मोतियाबिंद माडा,आदि की जांच निशुल्क होगी , और मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निशुल्क होगा एक बार सेवा का मौका अवश्य दें और अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अवसर का लाभ उठायें.
आज्ञा से Dr,D k,सम्पर्क 9125561551

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now