- लखीमपुर खीरी अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जनपद की कमान संभाली,* (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक डॉo अजय कुमार मित्रा )
लखीमपुर खीरी :
*कार्य प्रणाली सम्भालते ही थानों के औचक निरीक्षण प्रारम्भ भी कर दिए,*
*गोला छोटी काशी में आज रात्रि खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने शिव जी के दर्शन भी किये। खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने सपरिवार गोला शिव मंदिर पहुँच कर,आराधना कर पूर्ण श्रंगार पूजा भी देखी।*
*शिव धाम के सभी मंदिरों में जा कर दर्शन भी किये,व तीर्थ स्थल भी देखा,*
*इस मौके पर गोला क्षेत्राअधिकारी राजेश कुमार,थाना प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला,व हमराही मौजूद रहे*