रोड़ के किनारे खड़ी HF delux बाइक में ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर बाइक हुई चकनाचूर (एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सिद्धार्थ गौतम संवाददाता ब्लाक बेहजम)
लखीमपुर खीरी :
लखीमपुर से मोहम्दी की तरफ जा रही बोलेरो कार ने भदूरा में ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी ट्रेक्टर जाकर रोड़ के किनारे खड़ी HF delux बाइक में टकर मार दी जिससे बाइक चकना चूर हो गई बाइक कमलेश कुमार निवासी गांव अटवा की है जिसको फरधान थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर फरधान थाने ले गई है बाइक वाले के बाइक (मोटरसाइकिल ) बनवाने का मुआवजे मांगने पर उल्टे पुलिस वालों ने बाइक वाले को गली गलौज करते हुए बोले की कल थाने में आओ वहां तुम्हारी समस्या का समाधान किया जाएगा मौके पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई जिससे बाइक वाला काफी परेशान है