विकास यात्रा के दौरान पांच बुजुर्ग तथा छोटे छोटे बच्चियों को सजा कर उनका स्वागत तथा किए सम्मान
✍🏻एम डी न्यूज – एमपी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत 6266114236
मध्यप्रदेश/सिंगरौली जिला के तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम दुधमनियां पंचायत में विधायक कुंवर सिंह टेकाम जी का विकास यात्रा को लेकर आगमन हुआ
ऐसे ही विकास यात्रा के दौरान कई लाखों रूपये के निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा शिलायन्स लोकार्पण भी किया जा रहा है, विकास यात्रा का मतलब गाँव – गाँव जाकर विकास करना, तथा लोगों को लाभान्वित करना, कार्यक्रम के विधायक कुंवर सिंह टेकाम जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार से मिलने वाला लाभ गाँव के हर गरीब किसान भाईयों तथा माताओं बहनों को मिलेगा,जो लोग सरकार के लाभ से वंचित हो रहे हैं उन्हे बहुत जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाला लाभ दिलाया जाऐगा।
आपको बता दें कि विकास यात्रा के दौरान पांच बुजुर्ग तथा छोटे छोटे बच्चियों को सजा कर उनका स्वागत तथा सम्मान किऐ,
जिसमें उपस्थित जिला पंचायत सीओ सिंगरौली अनुराग मोदी, एस डी एम देवसर विकास सिंह, तहसीलदार सरई जितेन्द्र कुमार वर्मा, नगर परिषद के सीएमओ देवेन्द्र कुमार मसकोले,सरपंच दुधमनियां रामदास साहू जी, जिला अध्यक्ष सिंगरौली अनुसूचित जाती मोर्चा मोतीलाल प्रजापति, एवं जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा दिलशरण सिंह अनुसूचित जाति मोर्चा सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।