चमारीडोल बार्डर,पाइप लाइन स्टोर के पास पेट्रोल पंप का किया गया भूमि पूजन
✍🏻एम डी न्यूज- एम पी स्टेट हेड ब्यूरो चीफ अरविंद साकेत
सिंगरौली जिला के तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुधमनियां चमारीडोल बार्डर,पाइप लाइन स्टोर के पास पेट्रोल पंप का भूमि पूजन किया गया है, आपको बता दें कि आऐ उस रास्ते पर पेट्रोल के किल्लत से जूझ रहे लोगों को लाभान्वित किया गया, मुझे बड़ी हर्ष के साथ कहना पड़ रहा है कि दुधमनियां चमारील झारा सरई वाले मेन रोड पर पेट्रोल पम्प की सुविधा नहीं था जिसके कारण पेट्रोल खत्म हो जाने पर बहुत ही समस्या झेलना पड़ता था, अब मुझे उम्मीद है कि आप सब को हर समय राहत मिलेगी।
उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में सामिल ओनर मोतीलाल प्रजापति, एड• रामदास साहू सरपंच दुधमनियां, उप सरपंच लालमन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति, जनपद सदस्य रामजियावन जायसवाल जी एवं तहसीलदार सरई, एवं क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।