पीलीभीत :
तहसील पूरनपुर ग्राम शेरपुर कलां गाटा संख्या 390/0.158, 1109/0.194, 406/0.162, 407/0.781, 1228/ ग्राम समाज खाद के गड्ढे , चकरोट आदि दो एकड़ जमीन और गाटा संख्या 1254 लगभग चार एकड़ जमीन ग्राम समाज, रहीस खां पुत्र खलील खां और भुल्लन खां भू माफिया हैं तहसीलदार पूरनपुर इनसे सांठ-गांठ कर उक्त भू माफिया शेरपुर कलां में प्लाटिंग का कार्य कर रहे हैं। शेरपुर कलां के कुछ बाल्मीकि हरिजन लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उक्त गाटाओं में हम लोगों के पट्टे बना दिये जायें।