तहसीलदार ट्रांसफर को लेकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जारी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट :प्रदेश प्रभारी पी एल विशारद पूर्व शिक्षक )
मोहम्मदी खीरी
तहसील मोहम्मदी के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार मोहम्मदी के खिलाफ दिनांक 21/08/2023 से धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार ट्रांसफर को लेकर धरना प्रदर्शन किया जारी तहसीलदार कर रहा वकीलों का अपमान नही कर रहा कोई प्रशासनिक या न्यायिक कार्य, सभी वकील ब वादी परेशान, ट्रांसफर की हो रही मांग ।कल दिनांक 25/08/2023को तसिलदार मोहम्मदी का पुतला फूंक जायेगा।