राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने पुलिस क्षेत्रा अधिकारी गोला खीरी को सोपा ज्ञापन

इस खबर को सुनें

लखीमपुर खीरी :

(एम डी न्यूज रिपोर्ट: संवाददाता अमरदीप)

गोला गोकर्णनाथ खीरी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने बताया चीनी मिल को गन्ना ले जाने के लिए लखीमपुर रोड से सलीम टॉकीज अंबेडकर चौराहा मेला मैदान होते हुए गन्ना किसानों के लिए मिल ड्राइवर्जन रोड बनी हुई है गन्ना किसानों की रोड पर ही किसानों को पुलिस चीनी मिल को गन्ना ले जाने से रुकती है जिसके कारण अलीगंज रोड से आने वाली गन्ना भरी ट्राली लखीमपुर रोड बाईपास मोहम्मदी रोड होते हुए चीनी मिल को भेजा जाता है चीनी मिल की गलती के कारण मिल चालू होने पर अत्यधिक मात्रा में गन्ना सप्लाई टिकट मैसेज जारी कर दिए गए जिसके कारण 5 दिन गोला नगर में भारी जाम का सामना करना पड़ा मैं यह भी मानता हूं गोला नगर में दिन में भीड़ रहती है जिससे दुर्घटना हो जाने का खतरा है व्यापारी और किसानों दोनों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान हो रात्रि 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक गन्ना भरी ट्राली लखीमपुर रोड से मिल डायवर्सन रोड सलीम टॉकीज अंबेडकर पार्क मेला मैदान होते हुए चीनी मिल को भेजा जाए रोड इस रोड पर अलीगंज और लखीमपुर रोड आने वाले गन्ना किसानों को न्याय मिल सके पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चल ट्राली का चालान काटने की धमकी ना दी जाए क्योंकि यह रोड गन्ना किसाने की सुविधा के लिए बनवाई गई थी दिन के समय विद्यालय खुलते हैं और व्यापारियों का व्यापार भी होता है जिससे दुर्घटना होने का भय रहता है सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक गन्ना भरी ट्राली किसान मोहम्मदी रोड बाईपास से निकाल लेंगे लेकिन रात्रि में अपने पूर्व निर्धारित अंबेडकर चौराहा होकर ही ट्राली चीनी मिल को ले जाएंगे कोई किसान नहीं चाहता कि कहीं से धोखे से कोई दुर्घटना हो जाए चीनी मिल प्रबंधन उतने ही पर्ची मैसेज जारी करें जितनी चीनी मिल की क्षमता और यार्ड में जगह है सड़क पर ट्राली खड़ी रहने से किसानों का काफी डीजल भी खर्च होता है बार-बार ट्रैक्टर में सेल्फ लगानी पड़ती है और व्यापारी भाइयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर रितेश कुमार मिश्रा, सत्रोहन लाल, विशाल बाजपेई, ठाकुर मानसिंह, अच्युतम मिश्रा, कमल कुमार मिश्रा आदि किसान शामिल रहे।।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now