खबर का असर,,शासन ने लिया संज्ञान,,आपात बैठक को संबोधित करते अपना दल एस के जिला महासचिव बरकत अली अंसारी।
बफर जॉन मैलानी के वन क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार को संबोधित करते संबोधित करते हुए अपना दल एस के जिला महासचिव बरकत अली अंसारी कुकरा खीरी ने पुलिस चौकी कुकरा के प्रांगण में वन विभाग द्वारा आपात बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैलानी वन क्षेत्र अधिकारी के पास संसाधन नही है,जवकि वंरक्षकों के कंधों पर 14280 हेक्टेयर वन संपदा की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग ने सौंप है।
बाघों एवं जनमानस की किस तरह करें निगरानी।
वन चौकी मोहुरैना,जपपुरा,सलैमपुर,पहाड़ नगर,के वन कर्मियों के साथ हुई दर्दनाक घटनाएं।
,21 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित खबर का असर,शासन ने लिया संज्ञान। वनाधिकारी,पुलिस अधिकारी सहित कई विभागों की संयुक्त बैठक पुलिस चौकी कुकरा के प्रांगण में हुई आहुत।
थाना मैलानी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार गंगवार,बफर जोन मैलानी के वन क्षेत्राधिकार अनिल कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी कुकरा मोहित पुंडीर,वन चौकी जटपुरा फॉरेस्टर ठाकुर अखिलेश सिंह, जटपुरा चौकी के फॉरेस्ट गार्ड शरद मिश्रा,वन चौकी सलेमपुर के फॉरेस्ट गार्ड नवीन कुमार सिंह के अतिरिक्त वनकर्मी व पुलिस बल बैठक में मौजूद रहा। कुकरा के बाघ जोन क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी बैठक में मौजूद रहे।आप देख रहे है मानव दर्पण न्यूज के साथ बलीकुददीन अन्सारी की रिपोर्ट आईए देख