बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता बैठक की गई
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : उप संपादक महेश चन्द )
लखीमपुर खीरी
विधानसभा 139 गोला के साईँ मैरिज लान नई बाईपास रोड गोला खीरी में दिनांक 19/12/2023 को बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता बैठक की गई। जिस बैठक को मुख्य अतिथि माननीय भीमराव अंबेडकर जी सदस्य विधान परिषद एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ मंडल ने संबोधित किया और बहुजन समाज पार्टी के नीतियों और बहन जी के कार्यकाल और दिशा निर्देशों को बताया की बहन जी के शासनकाल में जहां पर गांव में कूड़ा कचरा गली कुंचों में मालवा आदि गंदगी भरी रहती थी लेकिन माननीया बहन जी के फरमान आने पर उनके आने से पहले ही सभी आला अधिकारियों द्वारा गलियां और रास्ते चमचमा जाते थे तथा बहन जी ने गरीब जनता के स्वाभिमान को इतना बढ़ाने का काम किया। गरीब मजदूर कमजोर कार्यकर्ता अपने को गर्व महसूस कर रहा था बहुजन समाज पार्टी गरीब मजदूर कमजोर कार्यकर्ताओं के खून पसीने से बनी है और उन्हीं के हित में कार्य किया तथा माo भीमराव अंबेडकर जी ने और भी अपने संबोधन में कहा की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सिंबल ऑफ नॉलेज (यानी ज्ञान के प्रतीक ) हैं इस प्रकार सभी कार्यकर्ताओं व सदस्यों से अपील की कि गांव में जाएं और कहें की, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा, बीएसपी की क्या पहचान नीला झंडा हाथी निशान इस प्रकार से संबोधन किया जिसमें काफी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य गड़ मौजूद रहे। जिसमे जिला प्रभारी जयवीर गौतम जी, जिलाध्यक्ष हेमराज वर्मा पासी जी पंकज शुक्ला जी जिलाउपाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी गण धरमेश्वर दयाल भार्गव जी, रामलखन भार्गव जी, जगदीश वर्मा जी, जगदीप गौतम विधानसभाअध्यक्ष गोला, इजरान अंसारी जी, जिला पंचयत सदस्य खूबचंद गौतम जी, यूनुस खा साहब सरताज मो. तारिक प्रधान जी, नीरज मौर्य जी जिला पंचायत सदस्य हैं, धर्मेंद्र वाल्मिकी सभासद,जियालाल राज जी राजेश गौतम जी बस्तौली सरवन गौतम जी, डालचंद्र गौतम, हरिश्चन्द्र जी विरेन्द्र कुमार जी यशवन्त जी सुबेदार भार्गव जी कौशलेंद्र कुमार जी नीरज मौर्य जी नीरज वर्मा जी सिद्दीक अली जी एवं तमाम साथी उपस्थिति रहें