संत शिरोमणि रविदास मंदिर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

इस खबर को सुनें

सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

(मानव दर्पण न्यूज़ रिपोर्ट : उप्र.प्रदेश प्रभारी पी.एल. विशारद पूर्व शिक्षक )

*मोहम्मदी खीरी*
तहसील मोहम्मदी के मोहल्ला शंकरपुर छावनी मोहम्मदी में दिनांक 5–3-2024 को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे संत रविदास जयंती पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये संस्कृति कार्यक्रम और कार्यकर्ता तन मन धन से सहयोग करने वालों संत रविदास समिति द्वारा सम्मानित किया गया बच्चों को सील्ड और बाबा साहब की फोटो देकर सम्मानित किया गया जिसमे श्रद्धेय राम प्रसाद मित्रा जी के द्वारा बच्चों को पेन देकर सम्मानित किया गया, संत रविदास समिति के द्वारा सम्मानित किये गये सम्मानित साथीगणों में राम सागर एडवोकेट, अमर कुमार, राकेश कुमार, राजूपगडी वाले, शंकरलाल कोटेदार, बल्देव प्रसाद कोटेदार,सतीश कुमार आर.एस.मैरिज लान, अरूण कुमार राठौर सभासद मो. शंकरपुर छावनी,अजय कुमार, रोहित विश्वकर्मा, दीपांकर हंस एडवोकेट,कमल किशोर एडवोकेट, उदयवीर आजाद जी,रामू कश्यप, बिमला जी, जगतप्रकाश जी,वीर प्रताप जी,अटल जी, कर्मवीर जी, सालिकराम निराला एडवोकेट, जगदीश प्रसाद मित्रा एडवोकेट, राजकुमार, अमृत लाल नारायन, ओमप्रकाश, कार्यकर्ता गण सवेश कुमार, बब्लू, बेचेलाल, राजीव, जगतपाल, जितेन्द्र कुमार,हीरा लाल मिस्त्री बच्चे कार्यक्रम वाले विकास, विशाल, सुबोध,शिवा संदीप शिवा, शिवानी, राधिका मान्या, नैन्सी, राधिका,पायल,नैना,राज शिमरन सभी मोहल्ला वासी व महिलाओं उपस्थित रही

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now