कृषि योग्य भूमि को बिना कामर्शियल कराये अवैध तरीके से कर रहे प्लाटिंग
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : सवाददाता अमरदीप )
लखीमपुर खीरी
गोला गोकर्णनाथ जिला लखीमपुर खीरी के मोहल्ला मुन्नुगंज वॉर्ड संख्या_9 में शिवलाल पुत्र मुरलीधर के द्वारा कृषि योग्य भूमि को बिना कामर्शियल कराये अवैध तरीके से प्लाटिंग कर के राजस्व को चुना लगाने के साथ साथ मोहल्ले वासियों को भी परेशान किया जा रहा है! शिवलाल ने रास्ते बंद कर दिए हैं, जिससे मोहल्ले वासियों मे काफी आक्रोश है। और कई तरह की समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों ने प्रार्थना पत्र भी दिया है ।डायल 112 पर भी शिकायत की है । लेकिन अभी तक मोहल्ले वासियों की रोड की समस्या को सुलझाया नही गया है। जिससे मोहल्ले वासियों मे काफी रोष है। पीड़ितों ने
विपक्षी शिवलाल पर मोहल्ले वासियों से बात चीत करने पर दबंगई पे उतारू रहते है ! मोहल्ले वासियों का कहना है कि हमने जब प्लाट खरीदे थे । तब सामने से पूरी रोड शिवलाल ने बताई थी ।अब आधी दूर से रास्ता बंद कर दिया है। जिससे कोई भी आपात सहायता जैसे एम्बुलेंस ,फायर बिर्गेड की गाड़ी मौके पर तक नही आ पायेगी। शिवलाल के द्वारा अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। जिससे सरकार को भी राजस्व का नुक्सान हो रहा है।जबकी योगी सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कृषि योग्य भूमि पर प्लाटिंग नही की जाएगी। इस तरह अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।मगर यहां शिवलाल के द्वारा खुलेआम अवैध प्लाटिंग कर के अधिकारियों को चैलेंज कर रहा है । पीड़ितों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र के माध्यम सेअपनी समस्याओं को प्रभावी निरीक्षक गोला एवं उप जिलाधिकारी गोला को अवगत कराया है। अब देखना यह है कि पीड़ितों का प्रशासन कैसा डिसीजन लेता है।