ब्रेकिंग न्यूज़ पसगवां खीरी
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : पी. एल विशारद प्रदेश प्रभारी )
*बरवर । विद्युत पावर हाउस बरवर ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदार लाइन मेन की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत सेमरा जानीपुर में कारी फॉर्म का फिटर की पुरी लाइन बन्द रहती है लाइन मैन से इस सम्बन्ध में जानकारी लेनी चाहिए तो फोंन ही बन्द कर लिया जाता है साहूपुर गांव में आधे गांव की बिजली गुल 11हजार लाइन का ट्रांसफार्मर से जंफर टूटने से आधे गांव की बिजली गुल है जिससे बिजली उपभोक्ता काफी काफी परेशान है लाइनमैन समेत जेई का फोन लगाने पर नही उठ रहा फोन कर्मचारी की अपनी मनमर्जी रवैया के चलते नहीं उठाते फोन ।जबकि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र 18घंटा बिजली देने की बात करती है।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में आज दिन भर गुल रही बिजली*
। *बिजली न मिलने किसानों की फसलें सुख रही है।साथ ही उपभोक्ता बेहद परेशान है ।*
सबसे बड़ी बात सोचने बाली यह को गांव में एक अलग से ट्रांसफार्मर रखा गया था लेकिन कुछ साल पहले आंधी आने के कारण वह बिजली विभाग द्वारा उतरवा लिया गया था लेकिन आज तक नहीं रखा गया है यह विशेष सोने का है उच्च अधिकारी इस मामले पर संज्ञान ले*