तारों पर टंगा पोल किसी भी समय घट दे सकता है घटना को अंजाम
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : संपादक : डॉo अजय मित्रा )
*बांकेगंज खीरी*: तहसील गोला गोकर्णनाथ विकास खण्ड बांकेगंज के ग्राम सिद्धन पुर ग्रांट no 11 मे लगभग 2 महीने पूर्व गाव का ही मंदीप सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने रात मे आकारण ही ट्रैक्टर से टक्कर मारकर पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया कई बार विद्युत विभाग को सूचना देने पर भी इस पोल की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है पोल केवल तारो पर टगा हुआ है उसी पर सप्लाई दी जा रही है भविष्य मे कोई बडा हादसा हो सकता है जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा अत: ग्रामीणों के द्वारा अपील है कि बिजली सप्लाई पोल अतिशीघ्र संभलवाया जाय