बार एसोसिएशन मोहम्मदी लगातार मोहम्मदी को जिला बनाओ की उठा रहा आवाज
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : प्रताप सिंह एडवोकेट )
लखीमपुर खीरी
तहसील मोहम्मदी को जिला बनाओ की मांग लगातार तेज होती चली जा रही है मोहम्मदी को जिला बनाओ के लिए बार एसोसिएशन मोहम्मदी लगातार आवाज उठा रहा है प्रत्येक शनिवार को धरना दिया जाता है दिनांक 05/ 10/ 2024 बार एसोसिएशन मोहम्मदी के द्वारा मोहम्मदी को जिला बनाओ के लिए धरना प्रदर्शन किया गया तथा एक ज्ञापन और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम उप जिलाधिकारी महोदय मोहम्मदी को सौंपा ,जिसमे मांग की गई कि परगना मगदापुर को तहसील मोहम्मदी में जोड़ा जाए और मोहम्मदी को जिला बनाया जाए धरना व ज्ञापन देने वालों में श्री प्रद्युमन मिश्रा एड. अध्यक्ष बार एसोसिएशन मोहम्मदी,श्री शिवकुमार सिंह एड.पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मोहम्मदी ,श्री प्रताप सिंह एड.,श्री अखिलेश कुमार एड.,श्री सुरेश चंद्र शुक्ला एड.,,श्री नरेंद्र सिंह एड.श्री शेष मिश्रा एड.,श्री रामसेवक कुशवाहा एड.,श्री पंकज कश्यप एड. ,ज्ञान प्रकाश शुक्ला एड.लोकेश कुमार सिंह एड.,राजेश सिंह एड .,श्री अजीज अहमद एड.,उमाकांत एड ,अनुपम शुक्ला एड.,शोभित दीक्षित एड. विपिनकुमार एड. उर्फ मदन वर्मा एड ,आदि काफी मात्रा में अधिवक्ता गण व बार के कर्मचारी गण अनुज मिश्रा ,बलराम ,आदि मौजूद रहे