बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कवि सम्मेलन हुआ संपन्न
(एम डी न्यूज़ रिपोर्ट : डॉo रामनरेश भारतीय )
*सीतापुर*
दिनांक 07-12-2024 को ग्राम- हाजीपुर, सकरन जनपद सीतापुर में एक *बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कवि सम्मेलन ,का आयोजन किया गया। *आयोजन रामू कुमार गौतम* व उनकी टीम युवा बौद्ध कमेटी के *अध्यक्ष कामता प्रसाद* व कोषाध्यक्ष,सचिव
संचालक महोदय व सभी सहयोगी गढ़ के द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न कराया गया,जिसमें हमारे मुख्य वक्ता *कवि मोहित बौद्ध (अध्यक्ष भारती बौद्ध महासभा शाखा, सीतापुर )* एवं *कवि डॉ आर.एन. अलबेला लखीमपुर खीरी,* उनकी टीम *बी.पी.बौद्ध ,एम.के बौद्ध,आर.के बौद्ध,*
कवि मोहित जी ने *जनता को मोह लिया और अलबेला जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से जनता के दिलों पर छा गए हैं,और साथ ही में बी.पी बौद्ध जो संविधान का अच्छा* ज्ञान रखते हैं, संविधान पर ही पूरी कथा कहते हैं मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
**हमारे कुछ मुख्य वक्ता और हैं*
युवराज चौधरी (सामाजिक कार्यकर्ता)
संतोष बौद्ध, (कथावाचक)
सतीश कुमार गौतम(बी.एस.टी.)योगेंद्र प्रताप चौधरी,(विधानसभा अध्यक्ष ए.एस.पी) कवि मोहम्मद शोएब,*
डॉ कपिल लोधी,उरई की धरती से चलकर आए शिक्षक गढ़,और तमाम वक्तI मौजूद रहे जिन्होंने अपनी बात कही। तथागत गौतम बुद्ध वा बाबा साहब के संघर्षों पर चर्चा की गई,
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है!
*बौद्ध सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित लॉर्ड बुद्धा एकेडमी निशुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन ग्राम- हाजीपुर, सकरन सीतापुर* किया गया है।जिसमें लगभग 50 बच्चे अभी पढ़ते हैं,उन सभी बच्चों को कल *बौद्ध सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष* सतीश कुमार गौतम के द्वारा एक *ऑल – इन – वन किताब और एक कलम* देकर के उन सभी बच्चों को सम्मानित किया गया, पूरे क्षेत्र में पूरे देश में ” *हम,शिक्षा का दीप जलाएंगे,*
बी.एस.टी के अध्यक्ष का यही कहना कि ” *शिक्षित हो हर बच्चा अपना* ”
निवेदक- सतीश कुमार गौतम संस्थापक/ अध्यक्ष बौद्ध सेवा ट्रस्ट सीतापुर